Tribal

Centre of Excellence for Tribal Health

All India Institute of Medical Sciences, Jodhpur

(A Collaborative Project of Ministry of Tribal Affairs, Govt. of India)

CoE Tribal Health
AIIMS JODHPUR

Logo
Logo g20

SUCCESS STORIES

नाम : – बबली

उम्र :- 50 साल 

पता :-  डेयरी, आबू रोड

मेरा नाम बबली है मेरी उम्र 50 साल है मै डेयरी, आबू रोड की रहने वाली हु मै सर दर्द और श्वास एवं खांसी की समस्या से ग्रसित थी,जिसके कारण मुझे गंभीर दर्द होता था और मैंने अपना ईलाज बहुत दूर के कई अस्पतालों मे भी करवाया लेकिन मुझे आराम नहीं मिला और कई असुविधा का सामना करना पड़ता था तभी मेरी मुलाकात सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर की सैटेलाईट जनजातीय स्वास्थ्य अनुसंधान केंद्र (STHR) टीम से हुई और उन्होंने मुझे टेलीमेडिसन के बारे मे बताया साथ ही मुझे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर, के डॉक्टर. मुकेश कुमार स्वामी मनोरोग चिकित्सक विभाग एवं डॉक्टर. नवीन दत्त पल्मोनरी विभाग से जोड़ा जिससे मुझे काफी आराम मिलता दिखाई दिया मै टेलीमेडिसन टीम सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर को धन्यवाद करती हु I

नाम ;- देवी  

उम्र :- 35 साल

पता :-  आकरा भट्टा ,आबू रोड 

मेरा नाम देवी हैं । मेरी उम्र 35 साल है ,में आकराभट्टा , आबूरोड की रहने वाली हू , में  मानशिक समस्या से ग्रषित  थी,   फिर  मेने अपना इलाज कई दूर के बड़े अस्पतालो  में  भी करवाया लेकिन मुझे फरक नहीं दिखा और कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता था तभी मेरी मुलाकात सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर की सॅटॅलाइट जनजातीय स्वास्थ्य अनुसंधान केंद्र (STHR ) टीम से हुई और उन्होंने मुझे टेलीमेडिसिन के बारे में बताया साथ ही मुझे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ,जोधपुर  के डॉक्टर मुकेश स्वामी मनोरोग   विभाग से जोड़ा गया जिससे मुझे काफी आराम मिला। में टेलीमेडिसीन टीम  सेंटर

ऑफ़ एक्सीलेंस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान , जोधपुर का धन्यवाद् करती हूँ।

नाम : – भूमिका 

उम्र :-  12 साल 

पता :- धोबी घाट, आबू रोड 

मेरा नाम भूमिका है मेरी उम्र 12 साल है मै धोबी घाट, आबू रोड की रहने वाली हु दाद (Pityriasis alba) की समस्या से ग्रसित थी,जिसके कारण मुझे गंभीर दर्द होता था और मैंने अपना ईलाज बहुत दूर के कई अस्पतालों मे भी करवाया लेकिन मुझे आराम नहीं मिला और कई असुविधा का सामना करना पड़ता था तभी मेरी मुलाकात सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर की सैटेलाईट जनजातीय स्वास्थ्य अनुसंधान केंद्र (STHR) टीम से हुई और उन्होंने मुझे टेलीमेडिसन के बारे मे बताया साथ ही मुझे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर, के डॉक्टर. अभिषेक भरद्वाज त्वचा रोग विभाग से जोड़ा जिससे मुझे काफी आराम मिलता दिखाई दिया

 मै टेलीमेडिसन टीम सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर को धन्यवाद करती हु I

नाम ;- बच्छु भाई

उम्र :- 76

पता :-  तलहटी , आबू रोड

मेरा नाम बच्छु भाई है मेरी  उम्र 76 साल है तलहटी आबू रोड की रहने वाला हु मुझे  उच्च रक्तचाप , शुगर ,खुजली और कंधो में जकड़न की समस्या है  मैंने अपना ईलाज काफी जगह करवाया लेकिन आराम नहीं मिला फिर  मुझे ब्रह्म कुमारी से पता चला की तलहटी आबू रोड में AIIMS Jodhpur का सेंटर STHR के नाम से संचालित हो रहा है वहा पर आप अपना ईलाज करवा सकते है तब मैंने STHR के बारे में पता किया तो मालूम हुआ की मंगलवार के दिन उच्च रक्तचाप, चर्म सम्बंधित समस्या के लिए गुरुवार , शुगर के लिए शुक्रवार के दिन  डॉक्टर बैठते है फिर मै जिस दिन जिस बीमारी के डॉ. बैठते है उस दिन जाके अपना ईलाज करवाया   उन्होंने मुझे 1 माह की दवाई लिखी उसके बाद  मुझे थोडा सा आराम दिखाई दिया तब में दूसरी बार सेंटर पर आया फिर मुझे यहा से 1 माह की और दवाई दी गई  अब मुझे काफी आराम है

नाम ;- गुजरी 

उम्र :-  65 साल

पता :-  सुरपगला,आबू रोड

मेरा नाम गुजरी है मेरी उम्र 65 साल है मै सुरपगला,आबू रोड की रहने वाली हु मै घुटनों में दर्द की समस्या से ग्रसित थी,जिसके कारण मुझे गंभीर दर्द होता था और मैंने अपना ईलाज बहुत दूर के कई अस्पतालों मे भी करवाया लेकिन मुझे आराम नहीं मिला और कई असुविधा का सामना करना पड़ता था तभी मेरी मुलाकात सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर की सैटेलाईट जनजातीय स्वास्थ्य अनुसंधान केंद्र (STHR) टीम से हुई और उन्होंने मुझे टेलीमेडिसन के बारे मे बताया साथ ही मुझे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर, के डॉक्टर. नितेश मनोहर गोनाड़े शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास विभाग से जोड़ा जिससे मुझे काफी आराम मिलता दिखाई दिया मै टेलीमेडिसन टीम सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर को धन्यवाद करती हु I

नाम ;- मुराराम 

उम्र :-  60 साल

पता :-  नागपुरा ,पिण्डवाडा

मेरा नाम मुराराम है मेरी उम्र 60 साल है मै नागपुर,पिण्डवाडा का रहने वाला हु मै गंभीर सिर दर्द,नींद नहीं आना से ग्रसित था,जिसके कारण मुझे गंभीर दर्द होता था और मैंने अपना ईलाज बहुत दूर के कई अस्पतालों मे भी करवाया लेकिन मुझे आराम नहीं मिला और कई असुविधा का सामना करना पड़ता था तभी मेरी मुलाकात सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर की सैटेलाईट जनजातीय स्वास्थ्य अनुसंधान केंद्र (STHR) टीम से हुई और उन्होंने मुझे टेलीमेडिसन के बारे मे बताया साथ ही मुझे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर के डॉक्टर. समहिता

पांडा तंत्रिका विज्ञान(न्योरोलोजी) विभाग से जोड़ा जिससे मुझे काफी आराम मिलता दिखाई दिया मै टेलीमेडिसन टीम सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर को धन्यवाद करता हु I

Stay Updated!

Enter your email to get the latest news and updates.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.